motivational hindi story-Proud is a Great Enemy |
Motivational Story on Proud in Hindi- Proud is a Great Enemy
प्रेरक कथा — अहंकार का फल
अहंकार की आग बड़ी प्रबल होती है। वह किसे जलाती है? उत्तर में एक तपस्वी की जीवन की घटना को देखा जा सकता है. पौराणिक काल की इस घटना में एक तपस्वी थे. उन्होंने प्रबल ध्यान और योग करके शक्तियां अर्जित की. अपनी योग शक्ति को वे इस ऊंचाई पर ले गए कि पानी पर चलने का अभ्यास करने लगे. उन्हें अहम हो गया.
short motivational story in hindi, motivational story for students in hindi
एक दिन देवर्षि नारद तक उनके तप और योग की बात पहुंची. नारद जी ने सोचा कि ऐसे तपस्वी से भेंट करनी चाहिए जो ईश्वर को प्राप्त करने के लिए इतना व्याकुल है. उन्होंने उनके आश्रम की राह ली. लंबी यात्रा के बाद वे तपस्वी के पास पहुंचे. नारदजी को तपस्वी ने देखा तो बैठे-बैठे ही उनसे कहा ‘आप भगवान से पूछकर आइयेगा कि मेरी मुक्ति कब होगी?‘
motivational story in hindi, motivational stories, short motivational story, motivational quotes, best motivational story
नारदजी को उस अविनीत तपस्वी की धृष्टता पर पहले तो क्रोध आया लेकिन फिर उसकी तपस्चर्या को देखकर वे अपने क्रोध को पी गए. नारद जी ने मन में सोचा कि माना कि वह तपस्वी है, फिर भी उसे मेरा आतिथ्य-सत्कार करना चाहिये था. खैर वह अपने कर्तव्य का पालन न करे तो भी मुझे तो करना ही चाहिये. ऐसा मन में सोचते हुए नारदजी भगवान के पास पहुंचे और उनसे उस तपस्वी की मुक्ति के विषय में पूछा
best motivational story in hindi, ias motivational story, motivational story in hindi for success
भगवान ने कहा कि मेरे पास विश्वकर्मा ने मोक्ष पाने योग्य व्यक्तियों की जो सूची पहुंचाई है उसमें उस तपस्वी का नाम ही नहीं है क्योंकि उसमें तीव्र अहंकार की आग है, जो उसकी तपस्या के फल को जला डालती है, जो अहंकारी होता है, वह दूसरों को तुच्छ समझता है. तप का अर्थ सिर्फ अभ्यास ही नहीं नियंत्रण भी है. जिसमें अहंकार है, वह भक्ति नहीं कर सकता.
Moral of The Story शिक्षा: अहंकार वह आग है, जिसमें व्यक्ति का विवेक जल कर नष्ट हो जाता है.
motivational story for students, motivation story, motivation
No comments:
Post a Comment