Titli Rani - तितली रानी Hindi Kavita
तितली रानी, तितली रानी
बड़ी सयानी, बड़ी सयानी
रंग-बिरंगे पंख तुम्हारे
लगते हमको बहुत ही प्यारे
हाथ हमारे तुम नहीं आती
तुम्हें पकड़ते तुम उड़ ज़ातीं
दौड-दौड क़र हम थक जाते
फिर भी तुमको पकड़ न पाते
फूल तुम्हारे सच्चे साथी
जिन पर तुम झुक-झुक जाती
रोज सुबह जब फूल खिलेंगे
तब हम तुमसे गले मिलेंगे
chanda mama dur ke poem in hindi |
Chanda mama door ke poem in hindi
Chanda Mama Poem - चंदा मामा Hindi Kavita
चंदा मामा दूर के
पुए पकाये गुर के
आप खायें थाली में
मुन्ने को दे प्याली में
प्याली गई टूट
मुन्ना गया रूठ
लाएंगे नई प्यालियां
बजा बजा कर तालिया
मुन्ना को मनाएंगे
दूध मलाई खाएंगे
love poem, india poem in hindi, poem in hindi on mother, poem on mother, life poem in hindi, hindi poem for kids, poem in hindi for kids, poem for kids, nature poem in hindi, birthday poem in hindi
पेड़ है जीवन का आधार
इनको मानो अपना परिवार
पेड़ हमे देतें हैं फल
जीनसे होता जीवन सफल
पेड़ हमें देते है शुद्ध वायु
जिससे समृद्ध होती जलवायु
पेड़ हमें देते हैं हरियाली
जीससे जीवन में खुशहाली
पेड़ बचाओ विश्व बचाओ
आंगन में एक पौधा जरूर लगाओ।
श्याम बिहारी
नाम इनका श्याम बिहारी
कारीगर होंगे ये भारी।
नहीं छोड़ते काम अधूरा
ध्यान लगाते हैं ये पूरा।
सब गुन सीख तुरंत ये जाते
नहीं जरा भी है घबराते।
मेहनत का फल पायेंगे ये
मां के लाल कहलायेंगे ये।
kids poem
जाता था जब अपने घर।
मिले राह मे उसको डाकू,
लिए तेज तलवर व चाकू
बिल्ली जैसे चूहे पर,
यो दोनों झपटे उस पर।
जादूगर हो गया खड़ा,
अचरज हुआ उसका बड़ा।
किया देवता का सुमिरन,
मंत्र पढ़ा उसको फौरन।
पिघलीं तलवारें ज्यों पानी,
हुई डाकुओं को हैरानी।
दुम दबाकर भागे डाकू,
छोड़ के अपने घोड़े—चाकू।
मंत्र पढ़ा अपने ऊपर,
जादूगर पहुंचा अपने घर।
kids poem
Motivational Poem Hindi- वरदान नहीं मांगूगा
nursery poem for kids |
nursery poem in hindi
short poem in hindi
जादूगर और डाकू
चीन देश का जादूगर,जाता था जब अपने घर।
मिले राह मे उसको डाकू,
लिए तेज तलवर व चाकू
बिल्ली जैसे चूहे पर,
यो दोनों झपटे उस पर।
जादूगर हो गया खड़ा,
अचरज हुआ उसका बड़ा।
किया देवता का सुमिरन,
मंत्र पढ़ा उसको फौरन।
पिघलीं तलवारें ज्यों पानी,
हुई डाकुओं को हैरानी।
दुम दबाकर भागे डाकू,
छोड़ के अपने घोड़े—चाकू।
मंत्र पढ़ा अपने ऊपर,
जादूगर पहुंचा अपने घर।
No comments:
Post a Comment