motivational speeches for students
सफलता एक यात्रा है, लक्ष्य नहीं- Rahul Dravid
क्रिकेट ने मुझे एक बेहतर इंसान बनाया लेकिन इसमें समय लगा। अक्सर लोग पूछते हैं कि सफल होने का सूत्र क्या है। मैं मानता हूं संघर्ष करना जरूरी है, सफलता और असफलता दोनो ही इसके हिस्से है। आपको दोनों का सामना करना पड़ेगा। हम में से हरेक को ये करना होगा। आपको क्या करना चाहिए, ये बताने वाला मैं कोई नहीं हूं। सबको अपना रास्ता खुद चुनना होता है। आपको भी चुनना होगा। कोई दूसरा आपके लिए यह नहीं कर सकता।
motivational speeches about life
मैं एक मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का हूं। मैंने चीजों को आजमा के सीखा है। दरअसल आपको सफल होने के लिए निरंतर जिज्ञासु होना होगा, ये जिज्ञासा ही है जो आपकी रूचि को पहचानने में आपकी मदद करेगी। जब आप यह जान जाएंगे कि आपको क्या करने में रूचि है तो बस आपको उस काम से प्यार हो जाएगा और आप उसे पूरी शिद्दत से कर पाएंगे। जिज्ञासु होना बीज रोपने जैसा है जो आपके बड़ा होकर आपके कामयाबी का वृक्ष बनेगा।
short motivational speeches
मैंने मुश्किल समय से सीखा है कि प्रेरणा आपके बहुत काम आती है। अक्सर लोग इसे किताबी चीज मानते हैं लेकिन मेरा अनुभव है कि प्रेरित करने वाली कोई भी चीज आपको मुश्किल समय में मजबूत बनाने का काम करती है। अक्सर लोग सफल व्यक्ति को देखकर सोचते हैं कि अब इनके जीवन में कोई डर नहीं है या फिर इनके जीवन में हमेशा से सबकुछ अच्छा था। ऐसा नहीं है। खेल को करिअर बनाने के दौरान मेरे और मेरे माता-पिता के दिमाग में भी वही डर थे जो एक सामान्य युवा और उनके माता-पिता के जेहन में होते हैं लेकिन आपको इस डर को मैनेज करना होगा। इसके साथ अपने संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाना होगा।
powerful motivational speech
हर सफल व्यक्ति के पीछे ढेरों लोगों का हाथ होता है। यह सपोर्ट ही है जो आपको असफलता के बाद फिर खड़ा होने की उम्मीद देता है। मेरे साथ यह कई बार हुआ जब मुझे परिवार के साथ-साथ ऐसे लोगों का भी सहयोग मिला, जहां से मुझे कोई उम्मीद नहीं थी इसलिए ज्यादा से ज्यादा सहयोगी बनाइए। वे आपको बेहतर बनाने के लिए अपनी अमूल्य राय देंगे जो आपको सफलता के करीब ले जाएगी।
motivational speeches in hindi
युवा पीढ़ी के साथ एक समस्या है कि उसमें धैर्य की कमी है। वह सब कुछ जल्दी से प्राप्त कर लेना चाहती है लेकिन आपको समझना होगा कि कामयाबी इंतजार करवाती है। मैं इस बात को एक चाइनीज बैंबू के माध्यम से आपको समझाना चाहूंगा। एक चाइनीज बैंबू के बीज को अपने गार्डन में लगाइए और उसे सींचिए आप पाएंगे कि पहले एक साल में कोई अंकुर नहीं फूटा। अगले पांच साल तक कोई अंकुर नहीं जन्मा फिर आप एक दिन एक छोटा तिनका जमीन के बाहर देखेंगे जो आश्चर्यजनक रूप से बढ़ रहा है और सिर्फ 6 हफ्तो में 90 फीट का हो गया है।
motivational speech in hindi pdf
इस पौधे ने क्या किया, 5 साल तक अपनी जड़े जमाई ताकि वह अपनी 90 फीट की ऊंचाई को लंबे समय तक संभाल सके। कामयाब होना आसान है, उसे लंबे समय तक बनाए रखने के लिए एक मजबूत आधार की जरूरत होती है। इसमें समय लगता है। परिणाम एकदम आखिरी चीज है, उसके पहले की तैयारी महत्वपूर्ण है। लोग कहेंगे की यह चाइनीज बैंबू 6 महीने में 90 फीट का हो गया लेकिन मैं कहूंगा इसे यहां तक पहुंचने में 5 साल 6 महीने लगे।
motivational speech in hindi download
आखिर में मैं आपसे कहना चाहूंगा कि सफलता लक्ष्य नहीं एक यात्रा है, जिसमें आपको कई बार निराश होना पड़ेगा लेकिन यह इसका जरूरी हिस्सा है। सफलता आपको पहले असफल होना सिखाती है क्योंकि जब वह आपको मिले तब आपकी उसकी इज्जत करें।
motivational speech about life
(राहुल द्रविड़ द्वारा बीट्स, पिलानी में काॅन्वोकेशन प्रोग्राम में दिए गए भाषण पर आधारित)
motivational speech about study, motivational speech about love, motivational speech about education, motivational speech about success, motivational speech about time, motivational speech about life in hindi
सभी कहानियों की सूची के लिए क्लिक करें
सभी कहानियों की सूची के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment