osho pravachan in hindi-how to make life tension free |
Motivational Stories of Osho
Osho Stories in Hindi
ओशो की प्रेरक कहानियां
ओशो की प्रेरक कथाएं— कैसें बने चिंतामुक्त जीवन
जब तुम चिंता अनुभव करो, बहुत चिंताग्रस्त होओ. तब इस विधि का प्रयोग करो.
इसके लिए क्या करना होगा? जब साधारणत: तुम्हें चिंता घेरती है.
तब तुम क्या करते हो? सामान्यत: क्या करते हो? तुम उसका हल ढूंढते हो; तुम उसके उपाय ढूंढते हो.
Osho in hindi speech
लेकिन ऐसा करके तुम और भी चिंताग्रस्त हो जाते हो, तुम उपद्रव को बढ़ा लेते हो क्योंकि विचार से चिंता का समाधान नहीं हो सकता. विचार के द्वारा उसका विसर्जन नहीं हो सकता. कारण यह है कि विचार खुद एक तरह कि चिंता है. विचार करके दलदल और भी धँसते जाओगे. यह विधि कहती है कि चिंता के साथ कुछ मत करो सिर्फ सजग होओ. बस सावचेत रहो.
Osho quotes in Hindi about life
मैं तुम्हें एक झेन सदगुरू बोकोजू के संबंध मे एक पुरानी कहानी सुनाता हूं. वह एक गुफा में अकेला रहता था. बिलकुल अकेला लेकिन दिन में या कभी-कभी रात में भी, वह जोरों से कहता था, ‘बोकोजू’ यह उसका अपना नाम था और फिर वह खुद कहता, ‘हां महोदय, मैं मौजूद हूं.’ और वहां कोई दूसरा नहीं होता था. उसके शिष्य उससे पूछते थे, ‘क्यों आप अपना ही नाम पुकारते हो। और फिर खुद कहते हो, हां मौजूद हूं?
Osho thoughts in hindi about love
बोकोजू ने कहा, जब भी मैं विचार में डूबने लगता है तो मुझे सजग होना पड़ता है और इसीलिए मैं अपना नाम पुकारता है— बोकोजू. जिस क्षण मैं बोकोजू कहता हूं और कहता हूं कि हां महाशय, मैं मौजूद हूं, उसी क्षण विचारण, चिंता विलीन हो जाती है.
Osho quotes in Hindi about life
फिर अपने अंतिम दिनों में, आखरी दो-तीन वर्षों में उसके कभी अपना नाम नहीं पुकारा, और न ही यह कहा कि हां, मैं मौजूद हूं. तो शिष्यों ने पूछा, गुरूदेव, अब आप ऐसा क्यों करते है. बोकोजू ने कहा: ‘अब बोकोजू सदा मौजूद रहता है. वह सदा ही मौजूद है इसलिए पुकारने की जरूरत रही.
Osho Hindi collection
पहले मैं खो जाया करता था और चिंता मुझे दबा लेती थी. आच्छादित कर लेती थी. बोकोजू वहां नहीं होता था तो मुझे उसे स्मरण करना पड़ता था और स्मरण करते ही चिंता विदा हो जाती है.
Osho Pravachan hindi
इसे प्रयोग करो. बहुत सुंदर विधि है. अपने नाम का ही प्रयोग करो. जब भी तुम्हें गहन चिंता पकड़े तो अपना ही नाम पुकारों बोकोजू या और कुछ, लेकिन अपना ही नाम हो और फिर खुद ही कहो कि हां महोदय, मैं मौजूद हूं और तब देखो कि क्या फर्क है.
osho in hindi download
चिंता नही रहेगी. कम से कम एक क्षण के लिए तुम्हें बादलों के पार की एक झलक मिलेगी और फिर वह झलक गहराई जा सकती है. तुम एक बार जान गए कि सजग होने पर चिंता नहीं रहती. विलीन हो जाती है. तो तुम स्वयं के संबंध में, अपनी आंतरिक व्यवस्था के संबंध में गहन बोध को उपलब्ध हो गए.
विज्ञान भैरव तंत्र
ओशो
ओशो के सभी प्रवचन की सूची के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment