motivational speeches for students
सफलता के लिए खुशी को मत छोड़िए
- जीवेशु आहलुवालिया, काॅमेडियन
जिम कैरी का एक कथन है और मैं भी इसमें विष्वास करता हूं कि जीवन हर व्यक्ति को एक बार अमीर और मशहूर होने का मौका देती है लेकिन आपको यह भी समझना होगा कि खुशी का इससे कोई लेना देना नहीं है. यकीन मानिए आप साधारण चीजों के साथ बहुत खुश रह सकते हैं.
motivational speeches about life
हममें से ज्यादातर तो 25 की उम्र में ही मर जाते हैं बस हमारा अंतिम संस्कार 75 की उम्र में किया जाता है. अपने साथ यह मत होने दीजिए. आप अपने होने या न होने पर सवाल उठाइए, मैंने भी यही किया है.
अगर आपकी जिंदगी में कोई ऐसा दिन आए जब आपके पास खोने के लिए कुछ न बचा हो तो निराश होने की जरूरत नहीं है. यह अपना आंकलन करने का समय है कि आपको किन बातों से, किस काम से खुशी मिलती है. उसे खोजिए और उसको पाने के लिए काम कीजिए.
short motivational speeches
ऐसा नहीं कि कोई जादू होगा और आपके जीवन में से हरेक निराशा खत्म हो जाएगी. लेकिन आपके जीवन के सुंदर पल याद के रूप में उनसे लड़ने में आपकी मदद करेंगे. निराशा के पलों से लड़ने के लिए हौंसला देंगे.
powerful motivational speech
मेरा बचपन बहुत गरीबी में बीता. मैं सिर्फ 4 साल का था, जब मेरे पिता गुजर गए. मैंने करिअर के शुरूआती दौर में हर तरह का काम किया. डोर टू डोर मार्केटिंग, सिनेमा हाॅल में टाॅर्च मैन, डिलिवरी ब्वाय, वेटर और इसके बाद काॅल सेंटर. काॅल सेंटर में काम करते हुए मैंने अपने प्रदर्शन से इस कंपनी के बोर्ड आॅफ डायरेक्टर्स में जगह बनाई. इसे करने में 16 साल लग गए. मैं बिजनेस क्लास में सफर करने लगा और दुनिया के बेहतरीन होटल्स में स्टे करने लगा.
motivational speeches in hindi
संघर्ष का दौर आपको एहसास करवाता है कि अगर आप मध्यवर्ग से हैं तो सबसे पहले आपके सपने मरते हैं क्योंकि हर आदमी आपको यह बता रहा होता है कि आपको अपनी जिंदगी किस तरह जीना है. आप उन सबको सुनते हैं और मैंने भी यही किया.
मैंने अपना पहला मकान खरीदा तब मैं सिर्फ 28 साल का था और दूसरा जब मैं 30 का हुआ. तीसरे मकान को खरीदते वक्त मेरी उम्र 32 साल थी. मेरे जीवन में एक दौर ऐसा आया जब मेरे पास 6 फ्लैट और 2 विला थे.
motivational speech in hindi pdf
मैं कर क्या रहा था, उन जगहों का इंस्टाॅलमेंट दे रहा था जहां कोई नहीं रहता था. जिनके न होने से भी मेरे जिंदगी में कोई फर्क नहीं पड़ रहा था. हम ढेर सारा पैसा इकट्ठा कर लेना चाहते हैं क्योंकि हम हमेशा खुश रहना चाहते हैं और उन खुशियों को बनाए रखने के लिए ढेरा सारा बैकअप चाहते हैं लेकिन कोई भी बैकअप प्लान खुशियों की गारंटी नहीं है.
मैं पढ़ने में अच्छा नहीं था लेकिन मेहनती था इसलिए मुझे सफल होने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ा. पैसा कमाने और सफल होने के लिए मेहनत करना कोई बुरी चीज नहीं है लेकिन आपको एक लाइन ड्राॅ करनी होगी. सफलता डर अपने साथ लेकर आती है कि अगर आप सफल होने के बाद असफल हो गए तो क्या होगा.
motivational speech in hindi download
फिर आप उस सफलता को बनाए रखने के लिए अपना पूरा जीवन खपा देते हैं. अपने साथ ऐसा मत करिए. मैं 35 साल में एक कंपनी का डायरेक्टर था लेकिन मेरे पास 35 खूबसूरत यादें नहीं थी. इस तरह आप एक जिंदा लाश में तब्दील हो जाते हैं. जब मुझे इसका एहसास हुआ तो मैंने इस दौड़ से अपने आप को अलग करने का फैसला लिया.
मुझे पता था कि लोगों को हंसाने में मुझे खुशी मिलती है] यही मेरा पैशन है और आज मैं इसी के लिए जी रहा हूं. पिछले तीन सालों में मेरे पास याद करने के लिए लाखों खुशनुमा पल हैं. अगर आज रात को मैं सोता हूं और कल सुबह नहीं उठ पाता तो मुझे जिंदगी से कोई गिला नहीं होगा क्योंकि मैं एक खुशनुमा इंसान के तौर पर इस दुनिया से विदा लूंगा.
motivational speech about life
(जीवेशु आहलुवालिया द्वारा जोश टॉक्स प्रोग्राम में दिए गए भाषण पर आधारित)
motivational speech about study, motivational speech about love, motivational speech about education, motivational speech about success, motivational speech about time, motivational speech about life in hindi
सभी कहानियों की सूची के लिए क्लिक करें
सभी कहानियों की सूची के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment