कड़ी मेहनत
चीन के एक मठ में मार्शल आर्ट के एक प्रकाण्ड गुरू रहा करते थे. माना जाता था कि उनसे बेहतर गुरू समकालीन दुनिया में कोई पैदा नहीं हुआ. वे राजपरिवारों से ताल्लुक रखने वाले राजकुमारों से लेकर साधारण सैनिक तक के पुत्रों को उनकी योग्यता देखकर ही अपना शिष्य बनाते थे.
short motivational story in hindi, motivational story for students in hindi
उनकी प्रसिद्धी को सुनकर एक राजा अपने बेटे को लेकर मार्शल आर्ट के गुरू के पास आया और गुरू से कहा कि वे अपने बेटे को मार्शल आर्ट का सर्वश्रेष्ठ योद्धा बनाना चाहते हैं. ऐसा योद्धा जिसके आगे कोई न टिक पाये. इस काम के लिए वे गुरू को 10 हजार सोने की अशर्फिया देंगे.
best motivational story in hindi, ias motivational story, motivational story in hindi for success
गुरू ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, हो जाएगा लेकिन इसमें 10 साल लेगेंगे. राजा अपने बेटे से इतने अधिक समय तक दूर नहीं रहना चाहता था इसलिए उसने फिर प्रश्न किया कि अगर वह 10 की जगह 20 हजार अशर्फियां दें तो कितना समय लगेगा.
motivational story in hindi, motivational stories, short motivational story, motivational quotes, best motivational story
गुरू ने उत्तर दिया तब तो 20 वर्ष का समय लगेगा. राजा समझ गया कि कड़ी मेहनत का विकल्प पैसा नहीं हो सकता है. उसने गुरू से क्षमा मांगी और अपने पुत्र को योद्धा बनाने के लिए उनके हाथों में सौंप दिया.
motivational story for students, motivation story, motivationसभी कहानियों की सूची के लिए क्लिक करें
No comments:
Post a Comment