motivational hindi story-Honesty is the best Policy |
Motivational Story on Honesty in Hindi-ईमानदारी
एक संत थे इब्राहिम। वे भ्रमण करते हुए एक बगीचे में ठहरे. बगीचे के मालिक ने उन्हें बगीचे की रखवाली का काम सौंप दिया. भक्ति और चिंतन के लिए एकान्त वातावरण देखकर संत ने वह काम स्वीकार कर लिया.
short motivational story in hindi, motivational story for students in hindi
उन्हें मालिक की ओर से निश्चित समय पर वेतन मिलता था. उसी से काम चलाते थे, बगीेचे के फलों को वे छूते तक न थे. संत स्वभाव ने उन्हें चोरी से रोक रखा था. वे जानते थे कि चोरी की गई वस्तु को ग्रहण करना न सिर्फ अपयश का साधन है बल्कि यह अपने चरित्र का पतन भी है.
motivational story in hindi, motivational stories, short motivational story, motivational quotes, best motivational story
एक दिन बगीेचे का मालिक अपने कुछ मित्रों के साथ बगीचे में आया. उसने इब्राहिम से कुछ आम तोड़कर लाने के लिए कहा. वह ले आए लेकिन जब मालिक ने आमों को चखा तो वे खट्टे निकले. मालिक नाराज हो गया और कहन लगा कि इतने दिनों से बगीचे की रखवाली कर रहे हो लेकिन तुम्हे यह भी पहचान नहीं है कि कौन साथ आम खट्टा है और कौन सा मीठा?
best motivational story in hindi, ias motivational story, motivational story in hindi for success
सन्त ने कहा कि मुझे बगीचे की रखवाली का काम सौंपा गया था, फल चखने का नहीं. वे जानते ही नहीं है कि बगीचे के फलों का स्वाद कैसा है क्योंकि उन्होंने आज तक बगीचे का कोई फल खाया ही नही है. बगीचे का मालिक उनकी ईमानदारी के सामने नतमस्तक हो गया.
Moral of the Story शिक्षाः ईमानदारी का फल सदैव सम्मान के रूप में सामने आता है.motivational story for students, motivation story, motivation
No comments:
Post a Comment