Osho Quotes on Woman in hindi |
Osho Quotes on Woman-ओशो का स्त्री पर उपदेश
Osho-पुरुष के लिए स्त्री पहेली रही है. स्त्री के लिए पुरुष पहेली है. स्त्री सोच ही नहीं पाती कि तुम किसलिए चांद पर जा रहे हो? घर काफी नहीं? वही तो यशोधरा ने बुद्ध से पूछा, जब वे लौटकर आए, कि जो तुमने वहा पाया वह यहां नहीं मिल सकता था?
Osho in hindi speech
ऐसा जंगल भागने की क्या पड़ी थी? यह घर क्या बुरा था? अगर शात ही होना था तो जितनी सुविधा यहां थी, इतनी वहा जंगल में तो नहीं थी. तुमने कहा होता, हम तुम्हें बाधा न देते. हम तुम्हें एकांत में छोड़ देते. हम सारी सुविधा कर देते कि तुम्हें जरा भी बाधा न पड़े.
Osho quotes in Hindi about life
लेकिन बुद्ध को अगर यशोधरा ऐसा इंतजाम कर देती कि जरा भी बाधा न पड़े-यशोधरा अपनी छाया भी नं डालती बुद्ध पर-तो भी बुद्ध बंधे-बंधे अनुभव करते. क्योंकि वे अनजाने तार यशोधरा के चारों तरफ फैलते जाते, और भी ज्यादा फैल जाते. वह छाया की तरह चारों तरफ अपना जाल बुन देती. घबड़ाकर भाग गए.
Osho thoughts in hindi about love
जो भी कभी भागा है जंगल की तरफ, प्रेम से घबड़ाकर भागा है. और क्या घबड़ाहट है? कहीं प्रेम बाध न ले. कहीं प्रेम आसक्ति न बन जाए. कहीं प्रेम राग न हो जाए. स्त्रियों को जंगल की तरफ भागते नहीं देखा गया. क्योंकि स्त्री को समझ में ही नहीं आता, भागना कहा है?
डूबना है. डूबना यहीं हो सकता है. और स्त्री ने बहुत चिंता नहीं की परमात्मा की जो आकाश में है, उसने तो उसी परमात्मा की चिंता की जो निकट और पास है.
Osho on buddha in hindi
स्त्री को रस नहीं मालूम होता कि चीन में क्या हो रहा है? उसका रस होता है, पड़ोसी के घर में क्या हो रहा है? पास. तुम्हें कई दफा लगता भी है-पति को-कि ये भी क्या फिजूल को बातों मे पड़ी है कि पड़ोसी की पत्नी किसी के साथ चली गयी, कि पड़ोसी के घर बच्चा पैदा हुआ, कि पड़ोसी नयी कार खरीद लाया-ये भी क्या फिजूल की बातें हैं?
Osho quotes in Hindi about life
वियतनाम है, इजराइल है, बड़े सवाल दुनिया के सामने हैं. तू नासमझ! पड़ोसी के घर बच्चा हुआ, यह भी कोई बात है? लाखों लोग मर रहे हैं युद्ध में. इस एक बच्चे के होने से क्या होता है?
osho in hindi download
स्त्री को समझ में नहीं आता कि पड़ोसी के घर बच्चा पैदा होता है, इतनी बड़ी घटना घटती है-एक नया जीवन अवतीर्ण हुआ; कि पड़ोसी की पत्नी किसी के साथ चली गयी-एक नए प्रेम का आविर्भाव हुआ; तुम्हें इसका कुछ रस ही नहीं है!
Osho Hindi collection
इजराइल से लेना-देना क्या है? इजराइल से फासला इतना है कि स्त्री के मन पर उसका कोई अंकुरण नहीं होता, कोई छाप नहीं पड़ती. दूरी इतनी है.
Osho Pravachan hindi
स्त्री परमात्मा जो बहुत दूर है आकाश में उसमें उत्सुक नहीं है. परमात्मा जो बहुत पास है, बेटे में है, पति में है, परिवार में है, उसमें उसका रस है. क्योंकि दूर जाने में उसकी आकांक्षा नहीं है. यहीं डूब जाना है.और जिसे डूबना है, वह कहीं भी डूब सकता है.
No comments:
Post a Comment