hindi ki kahani, kahani in hindi, kahani hindi me, hindi story, hindi song, hindi kahani download, kahani hindi mai, hindi prem kahani, story in hindi, kahaniya hindi, hindi khani, kahani for child in hindi, kahani hindi mai, hindi kahani cartoon, bolti kahani

Full width home advertisement


Premchand Stories

Love Stories

Post Page Advertisement [Top]


Motivational Story Guru nanak dev jee
Motivational Story Guru nanak dev jee

Gurunanak Dev jee Motivational Story by Osho - गुरूनानक की प्रेरक कथा


ऐसा हुआ कि नानक एक गांव के बाहर आ कर ठहरे. वह गांव सूफियों का गांव था. उनका बड़ा केंद्र था. वहां बड़े सूफी थे, गुरु थे. पूरी बस्ती ही सूफियों की थी. खबर मिली सूफियों के गुरु को, तो उसने सुबह ही सुबह नानक के लिए एक कप में भर कर दूध भेजा. दूध लबालब था. एक बूंद भी और न समा सकती थी. 


Osho in hindi speech

नानक गांव के बाहर ठहरे थे एक कुएं के तट पर. उन्होंने पास की झाड़ी से एक फूल तोड़ कर उस दूध की प्याली में डाल दिया. फूल तिर गया. फूल का वजन क्या! उसने जगह न मांगी. वह सतह पर तिर गया. और प्याली वापस भेज दी. नानक का शिष्य मरदाना बहुत हैरान हुआ कि मामला क्या है? उसने पूछा कि मैं कुछ समझा नहीं. क्या रहस्य है? यह हुआ क्या?

Osho quotes in Hindi about life

तो नानक ने कहा कि सूफियों के गुरु ने खबर भेजी थी कि गांव में बहुत ज्ञानी हैं, अब और जगह नहीं. मैंने खबर वापस भेज दी है कि मेरा कोई भार नहीं है. मैं जगह मांगूंगा ही नहीं, फूल की तरह तिर जाऊंगा.

Osho thoughts in hindi about love

जो निर्भार है वही ज्ञानी है. जिसमें वजन है, अभी अज्ञान है. और जब तुममें वजन होता है तब तुमसे दूसरे को चोट पहुंचती है. जब तुम निर्भार हो जाते हो, तब तुम्हारे जीवन का ढंग ऐसा होता है कि उस ढंग से चोट पहुंचनी असंभव हो जाती है. अहिंसा अपने आप फलती है. प्रेम अपने आप लगता है. कोई प्रेम को लगा नहीं सकता. 


Osho quotes in Hindi about life

और न कोई करुणा को आरोपित कर सकता है. अगर तुम निर्भार हो जाओ, तो ये सब घटनाएं अपने से घटती हैं. जैसे आदमी के पीछे छाया चलती है, ऐसे भारी आदमी के पीछे घृणा, हिंसा, वैमनस्य, क्रोध, हत्या चलती है. हलके मनुष्य के पीछे प्रेम, करुणा, दया, प्रार्थना अपने आप चलती है. इसलिए मौलिक सवाल भीतर से अहंकार को गिरा देने का है.

Osho Hindi collection

कैसे तुम गिराओगे अहंकार को? एक ही उपाय है. वेदों ने उस उपाय को ऋत कहा है. लाओत्से ने उस उपाय को ताओ कहा है. बुद्ध ने धम्म, महावीर ने धर्म, नानक का शब्द है हुकुम, उसकी आज्ञा. उसकी आज्ञा से जो चलने लगा, जो अपनी तरफ से हिलता-डुलता भी नहीं है, जिसका अपना कोई भाव नहीं, कोई चाह नहीं, जो अपने को आरोपित नहीं करना चाहता, वह उसके हुक्म में आ गया. यही धार्मिक आदमी है.

Osho Pravachan hindi

और जो उसके हुक्म में आ गया, वह सब पा गया. कुछ पाने को बचता नहीं. क्योंकि उसके हुक्म को मानना, उसके हृदय तक पहुंच जाने का द्वार है. अपने को ही मानना, उससे दूर हटते जाना है. अपने को मानना है कि तुमने परमात्मा की तरफ पीठ कर ली. उसकी आज्ञा को माना कि तुम्हारा मुख परमात्मा की तरफ हो गया. तुम सूरज की तरफ पीठ कर के जीवन भर भागते रहो तो भी अंधेरे में रहोगे. और तुम सूरज की तरफ मुंह इसी क्षण कर लो तो जन्मों-जन्मों का अंधेरा कट जाएगा.

परमात्मा के सन्मुख होने का एक ही उपाय है और वह यह है कि तुम अपनी मर्जी छोड़ दो. तुम तैरो मत, बहो. तुम तिरो; वह काफी है. तुम अकारण ही बोझ ले रहे हो.


एक ओंकार सतनाम ओशो


Tags: osho hindi blog, osho in hindi about love, osho in hindi book pdf, osho in hindi pdf, osho in hindi speech, osho on buddha in hindi, osho quotes in hindi about life, osho thoughts in hindi about love

No comments:

Post a Comment

Bottom Ad [Post Page]