Motivational Speech By Amish Tripathi |
Motivational Speech for Youth
अपनी आत्मा की आवाज सुनो
Amish Tripathi- मैंने एक बैंकर किताब पर अपनी शुरूआत की. अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में मैं समझता था कि ढेर सारा पैसा आपकी जिंदगी बदल देने वाला है. आज मैं एक लेखक हूं. यह बहुत ही लम्बी और आश्चर्यचकीत करने देने वाली यात्रा है. आप सोच रहे होगे इसमें एक आश्चर्य करने वाली बात तो है कि एक बैंकर एक फिक्शन राइटर बन गया लेकिन आप सोचेंगे कि यह लम्बी कैसे हुई.
motivational speeches about life
इसे समझने की कोशिश करते हैं कि मैंने जो किताबें लिखी उनका संबंध इतिहास से है लेकिन मैं गणित का विद्यार्थी हूं. मैंने अपने जीवन में इस किताब से पहले कोई कहानी तक नहीं लिखी थी. मेरी पहली किताब भगवान शिव के बारे में थी लेकिन काॅलेज की दिनों से ही मैं एक नास्तिक था. इतना सब होने के बावजूद मैं एक किताब लिख सका, जिसे लोगों ने पसंद किया.
motivational speech in hindi pdf
मेरा विश्वास है कि मेरा लेखन, मेरी आत्मा का आशीर्वाद है. आप क्या बनना चाहते है यह आप जानते हैं. आपका अन्तरमन आपको बार-बार यह बताता है कि आप किस लिए बने हैं. मुझे बचपन से ही इतिहास से प्रेम था. इतिहास मुझे हमेशा आकर्षित करता रहा है लेकिन एक इतिहासकार बनना मेरी नजरों में करिअर कि दृष्टि से बहुत अच्छा आॅप्शन नही था इसलिए मैं एक बैंकर बन गया.
short motivational speeches
लेकिन मेरी आत्मा ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा. वह लगतार मुझे पे्ररित करती रही. इसी बीच मैंने फैसला किया कि मैं लिखुगा. अपने पैशन को कभी मत छोड़िये. उनका पीछा कीजिए. मैंने भी यही किया. अपनी नौकरी के साथ मैं लिखने लगा. मैंने उस हर काम को छोड़ दिया जो मेरे लेखन में बांध बन रही थी. अपने सपनों को पूरा करने के लिए टाइम मैंनेजमेन्ट बहुत जरूरी है.
powerful motivational speech
मेरी किताब पूरी हुई और इस लेकर मैं ढेरों प्रकाशकों के पास गया. सभी ने मेरी किताब छापने से इंकार कर दिया. मेरे एक अच्छे दोस्त ने मुझे कहा कि मैंने एक ऐसी किताब लिखी है जो धार्मिक होने के कारण युवाओं को आकर्षित नहीं करेगी. भगवान शिव को लेकर नई दृष्टि होने के कारण यह बुजुर्गाें द्वारा नकार दी जाएगी. साधारण अंगे्रजी में होने के कारण इसे कोई साहित्यक दर्जा भी प्राप्त नहीं होगा.
motivational speeches in hindi
आखिर में मैंने और मेरे एजेंट ने मिलकर इसे प्रकाशित किया और यह सफल रही. अगर यह सफल न भी होती तो भी मैं इतना ही खुश होता जितना की आज हूं. जब आप अपना पैशन फाॅलो करते है. तो सफलता और असफलता कोई मतलब नहीं रखती.
motivational speech in hindi download
इसलिए मेरी आप से गुजारिश है कि अपने जीवन के अर्थ को खोजने का प्रयास करें. अपनी आत्मा की आवाज को सुनें. सफलता और असफलता बहुत बाद की बात है. खुशी सबसे महत्वपूर्ण चीज है. कामयाबी की जगह खुशी खोजने की कोशिश करे और आप देखेंगे कि सफलता आपके कदम चूम रही है.
motivational speech about life
motivational speech about study, motivational speech about love, motivational speech about education, motivational speech about success, motivational speech about time, motivational speech about life in hindi
Read More:
सभी Motivational Speech की List के लिए क्लिक करेंयह भी पढ़िए:
No comments:
Post a Comment