krishna bhajan hindi written |
krishna bhajan lyrics in hindi language,
भजन - श्याम चूड़ी बेचने आया
मनहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।
छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।
झोली कंधे धरो, उसमें 'चूड़ी भरो'. गलियों में शोर मचाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।
छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।
राधा ने सुनी ललिता से कही, मोहन को तुरन्त बुलाया।
श्याम चूड़ी बेचने आया, हुलिया का भेष बनाया।
श्याम चूड़ी बेचने आया, चूड़ी लाल नहीं पहनें।
चूड़ी हरी नहीं पहनूं, मुझे श्याम रंग है भाया।
छलिया को भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।
राधा पहनन नहीं, श्याम पहनाने लगे, राधा ने हाथ बढ़ाया।
श्याम चूड़ी बेचने आया, छलिया का भेष बनाया,
श्याम चूड़ी बेचने आया।
राधा कहने लगी, तुम हो छलिया बड़े, धीरे से हाथ बढ़ाया।
मनहारी का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।
छलिया का भेष बनाया, श्याम चूड़ी बेचने आया।
hindi bhajan lyrics in hindi font
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले आना।
तुम राम रूप में आना,
सीता साथ लेके,
धनुष हाथ लेके,
चले आना, प्रभु जी चले आना।
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके,
मुरली हाथ लेके,
चले आना, प्रभु जी चले आना।
कभी राम बनके कभी श्याम बनके
चले आना, प्रभुजी चले आना।
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके,
त्रिशुल हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले आना।
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना, प्रभुजी चले आना।
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके,
चक्र हाथ लेके,
चले आना, प्रभुजी चले आना।
कभी राम बनके कभी श्याम बनके
चले आना, प्रभु जी चले आना।
तुम गणपति रूप में आना,
ऋद्धि साथ लेके,
सिद्धि साथ लेके,
चले आना, प्रभु जी चले आना।
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके।
चले आना, प्रभुजी चले आना।
कभी राम बनके, कभी श्याम बनके।
चले आना, प्रभु जी चले आना।
Tags: hindi bhajan lyrics, krishna bhajan hindi, morning bhajan hindi download, hindi bhajan lyrics in hindi font, hindi bhajan lyrics jagjit singh, krishna bhajan lyrics in hindi language, hindi filmi bhajan lyrics, bhajan lyrics in hindi of mata, bhajan diary lyrics, krishna bhajan hindi written, dholak bhajan lyrics
यह भी पढ़े:
No comments:
Post a Comment